भारत माता की आरती
Bharat mata ki aarti
Bharat mata ki aarti
ॐ जय भारत माता मैया जय भारत माता
जो जन तुझको ध्याता -२
सुख सम्पद पाता, ॐ जय भारत माता -२ ।।ध्रु०।।
ऋषि मुनियों ने तेरी महिमा है गाई
मैया महिमा है गाई
ऋद्धि-सिद्धि वर दायक-२, प्रभुता प्रगटाई
ॐ जय भारत माता -२ .................... ।।१।।
हरिहर ब्रह्मा तेरे आँगन में प्रगटे
मैया आँगन में प्रगटे
असुरो को संहारे -२, सबके कष्ट मिटे
ॐ जय भारत माता -२ .................... ।।२।।
राम कृष्ण और शंकर सूत बन के तेरे
मैया सूत बन के तेरे
महावीर बुद्ध नानक -२, गुण गाते तेरे
ॐ जय भारत माता -२ .................... ।।३।।
हिन्दू जन सब मिलकर यह संकल्प करें
मैया यह संकल्प करें
समाज में समरसता -२, प्रेम प्रवाह बढे
ॐ जय भारत माता -२ .................... ।।४।।
सच्चे मन से माँ का जो गुणगान करे
मैया जो गुणगान करे
मन वांछित फल पावे -२, जीवन सफल करे
ॐ जय भारत माता -२ .................... ।।५।।
ॐ जय भारत माता मैया जय भारत माता
जो जन तुझको ध्याता -२
जय भारत माता
ReplyDeleteभारत माता की जय
ReplyDeletebharat mata ko koti koti vandan.
ReplyDeleteजय भारत माता..🙏
ReplyDelete